पीलीभीत : भाकियू ने की दरोगा-लेखपाल पर कार्रवाई की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में भारतीय किसान यूनियन ने कमिश्नर को शिकायती पत्र भेजकर अत्याचार कर रहे दरोगा और लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। तहसील क्षेत्र के रहने वाले ओमवीर ने कमिश्नर को शिकायत पत्र भेजते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) विजेन्द्र राणा राजस्व निरीक्षक कलीनगर किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं किसानों पर मानसिक रुप से परेशान करते हुए रिश्वत मांग रहा है। कई जगह किसानों से रूपये लेने का आरोप है, तहसील में भ्रष्टाचार मचा रहा है। रमाकान्त उपाध्याय वरिष्ठ मंडल प्रभारी किसान नेता जनपद बरेली से निवास करते है।

तहसील कलीनगर में राजपुर सिमरा सरकारी जमीन सीलिंग में भू-माफिया लेखपाल और तहसीलदार पूरी तहसील में योगी सरकार का आदेश है कि भू-माफियाओं को बुल्डोजर चलाया जा रहा है उसके बाद भी अधिकारियो के संरक्षण में किसानों पर अत्याचार कर रहे है। दोनों के विरूद्ध जांच कराने को लिखा गया है। थाना घुघचिहाई व चौकी सुल्तानपुर चौकी प्रभारी आयुष कुमार की जांच में अवैध सम्पत्ति की जांच कराई जाए और सी०बी०आई व उच्चाधिकारी जांच में शामिल हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें