सीतापुर। घूंघट की ओट से अवैध शराब का काला कारोबार हो रहा है लेकिन पुलिस की तेज निगाहों से यह कुछ छुप नहीं पा रहा है। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिये कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में 30 जून 2023 व 01 जुलाई 23 को विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 250 लीटर अवैध शराब व 1 भट्ठी सहित 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसके तहत थाना तंबौर पुलिस ने 30 ली0 अवैध शराब सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना नैमिषारण्य पुलिस ने 80 ली0 अवैध शराब सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया।
250 लीटर अवैध शराब, 1 भट्टी सहित 19 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना संदना पुलिस ने 20 ली0 अवैध शराब,1 भट्ठी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना को.देहात पुलिस ने 20 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना हरगांव पुलिस ने 30 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना महमूदाबाद पुलिस ने 20 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना पिसावां पुलिस ने 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना रेउसा पुलिस ने 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना रामकोट पुलिस ने 30 ली0 अवैध शराब सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया।
चोरी की योजना बनाते हुए 02 शातिर गिरफ्तार
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण सोनू पाण्डेय पुत्र स्व0 राम कृपाल पाण्डेय निवासी ग्राम धमौड़ा थाना थानगांव जनपद सीतापुर तथा सर्वेश पुत्र राम लोक निवासी ग्राम धमौड़ा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 02 अदद टॉर्च, 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस, 01 अदद सरिया, 01 अदद रेती तथा अभि0 सोनू उपरोक्त के पास से 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है।