
बस्ती। हर्रैया पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जनपद के पुलिस मोहकमें में मामूली फेर बदल करते हुए कोतवाली हरैया की कमान राणा देवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी जबकि हर्रैया के कोतवाल रहे विनय कुमार पाठक को जनपद मुख्यालय के कोतवाली की कमान मिली। हर्रैया कोतवाली के नवागत कोतवाल राणा डीपी सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है।
इससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित को न्याय मिले यह हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है कि थाने पर फरियाद लेकर आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुना जाय,तथा मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को सुनकर न्यायोचित फैसला किया जाय। जिससे आमजन के बीच पुलिस की बेहतर छवि बने।
उन्होंने कहा की नियमित रूप से बैंक में चेकिंग होगी,अपराध नियंत्रण के लिए सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दे दी गई है। उन्होंने नशीला पदार्थ बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनकी खैर नहीं अगर कहीं भी कोतवाली क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेचते हुए कोई मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कारवाई होगी।