कांग्रेस के पूर्व विधायक लश्कर को सीआईडी ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

गुवाहाटी । सीआईडी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी माथुर चंद्रनाथ आत्महत्या प्रकरण में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक इनामुल हक लश्कर को गिरफ्तार कर लिया। चंद्रनाथ ने वर्ष 2012 में आत्महत्या की थी। अधिकारी ने सुसाइड नोट में इनामुल हक लश्मर समेत अन्य सात व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराया था।

सीआईडी इनामुल हक से लगातार पूछताछ कर रही थी। सिंचाई विभाग में हुए घोटाले के मामले में इनामुल हक के शामिल होने के आरोप पर सीआईडी ने सोमवार देरशाम गुवाहाटी स्थित सीआईडी कार्यालय में पूर्व विधायक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। रात को ही सीआईडी उन्हें तेजपुर ले गई। उन्हें मंगलवार को सीजीएम अदालत में पेश किया जाएगा। लश्कर राजनीति में आने से पहले सिंचाई विभाग में ओएसडी थे। उनके समय विभाग में घोटाला हुआ था।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट