
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। श्रीराम जानकी मंदिर पर गुरुपूर्णिमा के दिन अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। दर्जनों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत राघवदास के नेतृत्व में गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को पंडित श्रीमन नारायण एवं रामस्वरूप ने पूजन कर अखंड पाठ का शुभारंभ किया। जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया।
महंत राघवदास की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश
महंत बाबा राघवदास ने बताया कि सोमवार को गुरुपूर्णिमा पर अखंड पाठ के समापन पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें सभी श्रद्धालु भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। धार्मिक समारोह में चेतन्य दास, दीनदयाल दास, सरोज बाजपेई, रामस्वरूप, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, मनमोहन दास, श्रीमन नारायण, निर्मलदास, गेंदन लाल आदि मौजूद रहे।