पुलिस की लापरवाही के चलते फिर हुआ जानलेवा हमला
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा में ईद के एक दिन पहले हुए झगड़े की रिपोर्ट ना लिखे जाने के बाद हुए विवाद में आखिर पुलिस को रिपोर्ट लिखनी ही पड़ी। पुलिस ने बलवा के मामले में 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। थाना क्षेत्र के गाँव पहाड़गंज निवासी समीम खान ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया है कि उसका रास्ते के विवाद को लेकर गांव के लोग नईम फहीम नदीम बासिद् आशिक बड़े लल्ला सद्दीक व उमरा नाजमा से कहासुनी हो गई थी। उक्त लोग एक राय होकर धारदार हथियार व लोहे की सरिया से जान से मारने की नियत से घर में घुसकर हमला कर दिया। जिससे अनीस अहमद, अहमद नगीना, अहसान के काफी गंभीर चोटें भी आई हैं।
ईद के एक दिन पहले भी हुआ था विवाद, मेडिकल के बाद भी नहीं दर्ज हुआ था मुकदमा
कुछ लोगों ने 3 दिन पहले भी घर पर एक राय होकर घर पर हमला कर दिया था, जिसका मेडिकल भी हो चुका था। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इटगांव चौकी प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि जगह उठाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ था पहले दिन ही मेडिकल कराया गया था। लेकिन ईद की बजह से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई। आरोपी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है।