दैनिक भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज l सिसवा बाजार, कोठीभार थानाक्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने परिजनों की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़ चोरों ने ढाई लाख रुपए नकदी व लाखों रुपए मूल्य के जेवर को चुरा लिया। मामले में गृहस्वामी की पत्नी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि कोठीभार थानाक्षेत्र में विगत 22 मई को बगास व्यापारी से हुई साढ़े पांच लाख रुपए की छिनैती व सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए दिनदहाड़े लूट का पर्दाफाश अभी हो भी नहीं पाया था कि सिसवा नगरपालिका के इंदिरा नगर वार्ड में चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। कर्बला टोला निवासी मोहम्मदिन विगत चार साल से कुबैत रहता है। घर में उसकी पत्नी शबनम अपने दो बच्चों के साथ रहती है। शबनम के अनुसार वह 29 जून को बकरीद के दिन बच्चों के साथ अपने मायके निचलौल चली गई थी।
गृह स्वामी की पत्नी थाना कोठीभार में दी तहरीर
2 जुलाई रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखा ढाई लाख रुपया नकद, एक सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल सहित घर के जरूरी कागज़ को चोरों ने चुरा लिया। सोमवार को सुबह शबनम के घर का टूटा ताला देख मोहल्लेवासियों ने शबनम को चोरी की सूचना दी। शबनम ने घर पहुंच चोरी की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची सिसवा चौकी इंचार्ज अनघ कुमार, थानाध्यक्ष अजित कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।
मौके पर सीओ निचलौल समेत कोठीभार पुलिस मौजूद
मामले में सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है। हर पहलू पर छानबीन की जा रही है। चोर बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।सिसवा क्षेत्र में दूसरी हुई बड़ी चोरी की घटना से जहां चोरों का मनोबल बढ़ा है, वहीं पुलिस के हौसले पस्त हुए हैं। हों भी क्यों नहीं। लगातार लूट की घटना जो हो रही है। बहरहाल जो भी हो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि यह घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।