फतेहपुर : जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव में ससुर खदेरी नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य समय से पूर्ण ना होने के कारण दर्जनों से ज्यादा गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर हैं। ठेकेदार द्वारा समय से पुल निर्माण का कार्य पूरा न किए जाने के कारण तथा ठेकेदार एवं शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षित रूप से बरसात के मौसम में नदी पार करने के लिए कोई स्थाई/अस्थाई व्यवस्था पीपा पुल, बोट नाव की व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

इस पुल से होकर दर्जनों गांवों कोट, मीना तारा, खरखर, गाजीपुर, दरियापुर बलवंतपुर, चंदनमऊ , टिकुरा, चंदापुर इत्यादि अनेकों गांव के निवासियों, छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, किसानों इत्यादि का स्कूल कॉलेज, हाट बाजार, कोर्ट कचहरी आदि तमाम रोजमर्रा के कामो से खखरेरू ,खागा, फतेहपुर जैसे अनेक जगहों पर प्रतिदिन आवागमन होता है।

निर्माणाधीन पुल का कार्य समय से नहीं हुआ पूरा

ग्रामीण भोलाप्रसाद, अतहर, शिवरतन, रामसनेही, कालीचरण, छेद्दू, रामसुमेर, वीरेंद्र कुमार, फूलचंद इत्यादि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नदी के दोनों तरफ मिट्टी से पुराई कराई गई थी जिससे निकासी हो रही थी परंतु पहली वर्षा में ही जल बहाव से सारी मिट्टी बह गयी जिससे पुराने पुल के रपटे से ही हम लोग जान हथेली पर लेकर नदी पार करने के लिए मजबूर हैं। नदी तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि पिछले वर्ष ही रक्षाबंधन के दिन असोथर थाना क्षेत्र के कौहन घाट पर यमुना नदी पार करने में गंभीर हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जानें चली गई थी।

उस घटना से बेहद सहमें ग्रामीणों का कहना रहा कि यदि हमारे लिए नदी पार करने की कोई सुरक्षित स्थाई/अस्थाई व्यवस्था नहीं की गई तो हम लोगों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन द्वारा शीघ्र ही हम लोगों को नदी पार करने के लिए सुरक्षित स्थाई/अस्थाई व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि हम लोगों का जीवन बरसात में दूभर ना बन सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें