
बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लिया-सात आधार कार्ड बरामद, देर रात्रि एसआरएस मॉल के निकट धरे गए
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।आगरा से लव जिहाद की शिकार हुई किशोरी को हिंदू नाम बता रहे जिहादी सहित बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने एसआरएस मॉल के निकट से दबोच लिया।आधार कार्ड से युवक के मुस्लिम होने का की पुष्टि हुई। लड़की की आधार कार्ड के रूप में फर्जी साथ आईडी बनाई हुई थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को नगर के एसआरएस मॉल के निकट चौराहे पर पर एक लड़का लड़की के संदिग्ध घूमने की सूचना मिली। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। वह नजीबाबाद जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने जब उनके विषय में जानकारी जुटानी चाही तो युवक ने लड़की का नाम नेहा रानी अपनी पत्नी बताते हुए अपना नाम राहुल बताया और नजीबाबाद का निवासी। लेकिन काफी संख्या में नागरिकों के मौके पर एकत्र हो जाने से युवक घबरा गया और अपना नाम उसने मोहम्मद नूर अहमद बताया। जानकारी दी कि वह नोएडा से आ रहे हैं। इस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस युवक युवती को अपने साथ थाने ले गई और कड़ाई से पूछताछ की तो युवती कि युवक के पास से 7 आईडी बरामद हुई। जिसमें नाम व उम्र एडिट किए हुए थे। युवक के पास से बरामद आईडी में उसका नाम मोहम्मद नूर निवासी अमरोहा निकला। लड़की ने बताया जो उसका असली आधार कार्ड है उसमें उसकी आयु 2008 लिखी हुई है। लड़की की मां से बात की गई तो उसने अपने को आगरा निवासी बताया। लगातार मुस्लिम युवक नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बना रहे हैं बिजनौर में कई ऐसी घटनाएं पूर्व में भी प्रकाश में आ चुकी है।