दैनिक भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज। ठूठीबारी पड़ोसी मुल्क नेपाल से अब टमाटर अवैध तस्करी के जरिए भारतीय सीमा क्षेत्र में लाई जा रही है। टमाटर की दाम में महंगाई देख नेपाल बार्डर क्षेत्र में तस्करी बढ़ गई है। निचलौल कस्टम विभाग की टीम ने एक आयशर वाहन ट्रक पर लदे करीब एक टन नेपाली टमाटर बरामद कर दो आरोपितों युवकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं मिनी ट्रक को सीज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल कस्टम टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिला की नेपाल से अवैध तस्करी लाई गई टमाटर गाड़ी पर लोड होकर ठूठीबारी के रास्ते महराजगंज जाने वाली है।
सूचना को गंभीरता से लेते निचलौल कस्टम अधीक्षक रविन्द्र कुमार तिवारी और निरीक्षक दयाशंकर यादव की टीम ने बार्डर क्षेत्र ठूठीबारी की तरफ से पीछा करते आई और सिरौली गांव के समीप एक मिनी ट्रक यूपी 56 टी 8239 को रोककर तलाशी ली, तो ट्रक पर करीब 10 कुंतल नेपाली टमाटर बरामद हुआ और दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम अजीत निवासी ग्राम करमहिया लेदी फार्म थाना निचलौल और श्याम पूरन निवासी ग्राम खैरटवा शीशगढ़ थाना बरगदवा बताया हैं। इस बाबत कस्टम अधीक्षक रविन्द्र तिवारी ने बताया की नेपाली टमाटर से लदे मिनी ट्रक को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।