दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । तंत्र-मंत्र से रकम को दोगुना करने का झांसा देकर, नकली नोटों के माध्यम से टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह का स्वाट टीम व गाजीपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बता दें कि सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा व एसओजी प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बहुआ रोड पर स्थित गंगदेव मन्दिर के पास एक 25 हजार के इनामिया बदमाश दीपक उर्फ पिन्टू यादव पुत्र हरिशंकर निवासी करबिगवां कानपुर थाना नरवल, अतुल यादव पुत्र राममिलन निवासी पहाड़पुर थाना हुसैनगंज व रामू यादव पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम बलीपुर थाना राधानगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक आल्टो कार, एक बुलेरो, एक बाइक पांच बंडल नकली नोट बनाने के कागज, दो देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूसों व दो सुतली बम, 14 एटीएम कार्ड समेत 5000 की नगदी भी बरामद की है।
तंत्र मंत्र के माध्यम से रकम दोगुना करने व अन्य माध्यमों से करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी है जो नकली नोट छापने व लोगो से जालसाजी करने में संलिप्त रहते थे। गिरफ्तार अभियुक्तो में दीपक यादव हिस्ट्रीशीटर व 25 हजार का इनमिया था जो कि गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। अभियुक्तो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एसओजी प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व उनके हमराहियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एएसपी विजयशंकर मिश्र व सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी ने पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी जिन्होंने नकली नोट बनाने वाले गैंग के भण्डाफोड़ व अभियुक्तो की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी करार दिया है। एएसपी ने थाना प्रभारी गाजीपुर विनोद मिश्रा समेत एसओजी प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व उनके हमराहियों की टीम को 25 हजार के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।