कानपुर। बर्रा दो यादव मार्केट निवासी विकास श्रीवास्तव (40) ने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। वह कानपुर देहात के रुरा कस्बे में प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर थे। सहकर्मियों ने बताया वह कल स्कूल नहीं पहुंचे थे। घर पर उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें हैलट ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी स्वाती व एक बेटा और बेटी हैं। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
वहीं बर्रा विश्व बैंक निवासी ओपी दीक्षित के बेटे कुलदीप (25) ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार कुछ समय पहले उसने प्लेसमेंट एजेंसी खोली थी लेकिन कोरोना काल में बंद होने के चलते वह अवसाद में चल रहा था। दो माह पहले मां की मौत के बाद वह काफी परेशान हो गया। सोमवार दोपहर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।