
बहराइच l नवनिर्वाचित कैसरगंज नगर पंचायत में पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कैसरगंज गंगाधर मिश्र निवासी नौगइंया द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत कैसरगंज नगर पंचायत की जन सूचना मांगी गई है अधिवक्ता गंगाधर मिश्रा ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत के गठन से लेकर नगर पंचायत के चुनाव संपन्न होने तक प्रदेश सरकार के द्वारा किस-किस योजनाओं में कितना धन आवंटित किया गया है व कितना धन व्यय किया गया है।
नगर पंचायत में अब तक के हुए कार्यो में बड़ा घोटाले का हो रहा प्रतीत- गंगाधर मिश्र
नगर पंचायत में अब तक के कितने कर्मचारियों को किस किस पद पर नियुक्ति किया गया है। इसका सम्पूर्ण ब्यौरा मांगा है अधिवक्ता गंगाधर मिश्र ने बताया कि कैसरगंज नगर पंचायत में लगे स्ट्रीट लाइट के खंबे एक ही बारिश में गिरने लगे जिसका कारण है कि सिर्फ 1 फीट के गड्ढे में खंभे गड़े हुए हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले कालखंड में सरकारी धन का दुरुपयोग व घोटाला हुआ है इसीलिए जनकल्याणकारी हित में 5 बिंदुओं पर जन सूचना मांगी गई है कि वास्तव में सही काम हुआ है कि नहीं इन तथ्यों की सही जानकारी हो सके।