पायलट के रोल पर हाईकमान करेगा फैसला, नेताओं को नसीहत- बयानबाजी की तो होगी कार्रवाई

एकजुट होकर चुनाव लड़ें
जयपुर (ईएमएस) । एआईसीसी मुख्यालय में राजस्थान के मुद्दे पर बैठक खत्म हो गई है। करीब चार घंटे चली बैठक में सभी नेताओं ने राजस्थान से जुड़े मामले पर फैसले हाईकमान पर छोड़ दिए हैं। हाईकमान जो फैसला करेगा, वह सबको मान्य होगा। सचिन पायलट का रोल तय करने पर भी हाईकमान फैसला करेगा।


बैठक में राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने राजस्थान के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लडऩे को कहा है। यह भी कहा- अब किसी तरह के मतभेद की बात सामने नहीं आने चाहिए। बयानबाजी करने पर कार्रवाई होगी। बैठक में नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लडऩे का भरोसा दिलाया।


सभी मुद्दों का समाधान हो चुका है
बैठक के बाद संगठन महासचिव केसाी वेणुगोपाल ने पायलट मुद्दे का समाधान निकालने और अब कोई भी मुद्दा नहीं होने का दावा किया है। कहा- सचिन पायलट बैठक में यूनिटी को लेकर बहुत अच्छा बोले और उन्होंने विश्वास जताया कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे। पेपरलीक और युवाओं के मुद्दे थे, उस पर विधानसभा में बहुत ही मजबूत कानून लाया जा रहा है। सब मुद्दों का समाधान हो गया है। गहलोत चोट लगने के कारण आ नहीं सके, लेकिन वीसी से पूरे चार घंटे बैठक से जुड़े रहे। अब नेताओं के बीच कोई इश्यू नहीं है, सभी इश्यूज रिजॉल्व हो चुके हैं।


बयानबाजी करने वालों को नसीहत
वेणुगोपाल ने कहा- पार्टी में अनुशासन को बहुत गंभीरता से फॉलो करेंगे। बाहर किसी मुद्दे को नहीं कहेंगे, जो कुछ कहना है पार्टी प्लेटफार्म पर कहेंगे। जिसने भी बाहर गैर जरूरी बयानबाजी की, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


राजस्थान सरकार के काम की तारीफ
वेणुगोपाल ने कहा- बैठक में सर्वसम्मति से एकजुट होकर चुनाव लडऩे का फैसला किया है। सभी नेता कॉनफिडेंट थे कि हम राजस्थान फिर से जीतेंगे और हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस के सभी नेता एक हैं। उन्होंने कहा- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान में अच्छा माहौल बना है। सभी नेताओं ने कहा कि यात्रा से कांग्रेस को फायदा हुआ है। कर्नाटक के चुनाव की जीत में भी इसका बड़ा रोल रहा। आप राजस्थान की योजनाओं को देखिए सारी योजनाएं शानदार है और यह तय है कि राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी। मंत्री और नेता घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे।


उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेंगे
वेणुगोपाल ने कहा- उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी फैसला हुआ है। विनेबिलिटी सबसे बड़ा फैक्टर होगा। हम केवल जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे और यही टिकट का सबसे बड़ा मापदंड होगा। हम बहुत पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। हमने कई दौर का सर्वे किया है। नतीजे साफ है कि सब नेताओं ने कहा कि हम जीत रहे हैं। बीजेपी राजस्थान में पूरी तरह फेल है। पांच राज्यों की बैठकें होने के बाद हम अब इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे। इससे पहले बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े थे। इस दौरान कुछ समय के लिए मीडियाकर्मियों को वीडियो और फोटो के लिए अलाऊ किया गया। राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बैठक में गहलोत जी भी जुड़े हैं, लैपटॉप में उन्हें भी दिखा दीजिए। इस पर नेताओं ने कहा कि बड़ी स्क्रीन लगी है, उस पर भी देख सकते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक के बीच में ट्वीट कर कहा कि राजस्थान का किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं और समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा।

खबरें और भी हैं...