औरैया। बिधूना नगर पंचायत अछल्दा में संविदा सफाई कर्मी के पद पर तैनात एक अधेड़ का शव नहर कोठी के समीप एक पेड़ पर संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटकता पाए जाने से हड़कंप मच गया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। एसपी सीओ समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मृतक की मां ने अपने ही गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस सर्विलांस आदि विभिन्न माध्यमों से घटना के पर्दाफाश में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा कस्बे के मोहल्ला पुराना अछल्दा निवासी लगभग 35 वर्षीय महेंद्र सिंह बाल्मीक पुत्र शिवपाल नगर पंचायत अछल्दा में संविदा सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था और उसकी ड्यूटी नगर पंचायत अछल्दा की गौशाला में गायों की देखरेख के लिए लगाई गई थी।
एसपी सीओ मौके पर पहुंचे मृतक की मां ने हत्या का लगाया आरोप
बताया गया है की महेंद्र सिंह अपने साथी मुकेश कुमार के साथ बुधवार रात लगभग 8 बजे पसैया रोड पर स्थित राजू की दुकान पर चाय पीने की बात कर अपने घर से निकला था लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिस पर उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन रात में उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार की सुबह जब नहर कोठी पर कस्बे के लोग टहलने गए तो वहां पर एक शीशम के पेड़ पर सफाई कर्मी महेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख लोगों में हड़कंप मच गया।
लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की मां सरोजा देवी ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने का अपने ही गांव के एक युवक पर शक जाहिर करते हुए आरोप लगाया है।
पुलिस द्वारा मृतक सफाई कर्मी महेंद्र के गौशाला के साथी मुकेश कुमार से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस व सर्वलांस की टीमें भी लगा दी गई है। घटना संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां द्वारा जिस युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है उसे पकड़ने के लिए भी दविशें दी जा रही है।