
बहराइच। जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलवान पुरवा निवासी शिवशंकर पुत्र रामखेलावन यादव के चाचा कैलाश यादव पुत्र महावीर यादव की मृत्यु हो गई थी। मिट्टी में शामिल होने के लिए पूरे परिवार सहित सभी लोग जा रहे थे तभी पहलवान पुरवा घाट पर नाव पलटने से हादसा हो गया । नाव पर हीरालाल यादव निवासी मुन्नापुरवा रायपुर की पैशन प्रो व बृजेश कुमार पुत्र कल्लू निवासी कि हौंडा शाइन नदी में डूब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही नवागत खैरीघाट थानाप्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरो की मदद से सकुशल सबको बाहर निकालवाया।
नदी में डूबी दोनो मोटरसाईकिलों को भी बाहर निकालवाया। नाव पर सवार लोगों को थाना प्रभारी ने समझाते हुए कहा कि आप लोगों से निवेदन है कि नाव से कम कम लोग बैठकर पार करें। ज्यादा जल्दबाजी न किया करें। और प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर सभी को देकर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय हमें फोन कर सकते हैं।












