दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर, बिन्दकी तहसील व बकेवर थाना क्षेत्र में विभागीय मिलीभगत से लकड़ी माफियाओ का आतंक जारी है जो दिन रात बेखौफ होकर हरे पेड़ो पर मशीन चला उन्हें धराशाई कर रहे हैं लेकिन विभागीय जिम्मेदार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। मुसाफा चौकी से महज कुछ दूरी पर स्थित पँचायत भवन के पास इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पानी का टँकी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां पर दर्जनों हरे पेड़ खड़े हैं जिन्हें टँकी निर्माण के बहाने लकड़ी माफियाओ द्वारा बेखौफ रूप से धराशाई किया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार ने पेड़ काटने की विभाग से कोई अनुमति नही ली है।
मुसाफा चौकी के समीप हरे पेड़ों में चटक रहे कुल्हाड़े
इसके बावजूद भी ठेकेदार के मजदूरों द्वारा हरे पेड़ो पर सरेआम कुल्हाड़ा चलाया जा रहा है। वहीं विभागीय जिम्मेदार लकड़ी काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही करने के मामले से अनभिज्ञता जता अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। आरोपित लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही न करने की वजह से क्षेत्रीय लोग लकड़ी ठेकेदारों व विभागीय जिम्मेदारों के बीच सांठ गांठ की आशंका जता विभागियो की कार्यशैली में भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। मामले के बावत रेंज अधिकारी बिन्दकी ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए मामले की जांच करवा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।