फतेहपुर : नदी में पुल बनवाने की भाकियू ने की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी नगर के ललौली मार्ग स्थित फरीदपुर मोड में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत शुरू हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि खजुहा ब्लाक के अंतर्गत रामपुर कुन्नू का डेरा के समीप रिंद नदी में पुल का निर्माण शीघ्र करवाया जाए, जिससे जनता को आवागमन का लाभ मिल सके। उन्होंने सहकारी समिति बिंदकी की जमीन में अवैध कब्जे को खाली कराने की भी मांग की।

यूनियन के रामसहाय पटेल ने कहा कि सरकारी खाद की दुकानों में खाद की बोरी के साथ किसानों को जबरन जैविक खाद दी जाती है जिसे शीघ्र बंद किया जाए। वहीं अशोक उत्तम ने जनपद के सभी सरकारी तालाबों में अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। इस अवसर पर नवल सिंह पटेल, दिनेश शुक्ला, अनिल, छोटेलाल, यदुनंदन, आर्य सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

संविधान निर्माता की प्रतिमा लगवाने की मांग

मलवा ब्लॉक के फिरोजपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की बैठक हुई। बैठक में बबलू सिंह, सुखीराम, संजय शुक्ला, अंगद सिंह, उत्तम दुबे, राजकुमारी आदि ने फिरोजपुर गांव में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने तथा बारातशाला, बिंदकी से भवानीपुर मार्ग का मरममतीकरण, 13 वर्ष से अधूरा पड़ा बाईपास निर्माण, आवास, शौंचालय आदि को बनवाने की शीघ्र मांग की है, यदि उनकी मांगों को अमल में नहीं लाया जाएगा तो सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें