कानपुर। बर्रा में एक अधेड़ ने गाय के साथ कुकर्म का प्रयास किया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हिन्दू जागरण मंच ने गुजैनी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपी के गिरफ्तार करने की मांग की। गुजैनी थाने की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को चिन्हित करने के बाद शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक मयंक त्रिपाठी ने गुजैनी थाने में एक तहरीर और सीसीटीवी फुटेज सौंपा। मयंक त्रिपाठी ने बताया कि बर्रा-8 सी-ब्लॉक में सड़क किनारे बैठी एक गाय से अधेड़ उम्र का व्यक्ति कुकर्म करने की कोशिश कर रहा था।
सीसीटीवी में कुकर्म की घटना पथ हिन्दू संगठन ने मुकदमा दर्ज कराया,पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने संज्ञान लिया और गुजैनी थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई। गुजैनी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा-377 (अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने ) की धारा में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि गाय से कुकर्म की कोशिश करने के आरोपी की पहचान बर्रा-8 निवासी बृजेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी और हिन्दू जागरण मंच के मयंक त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद उन्होंने गुजैनी थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले में सुनवाई नहीं की। मामले की जानकारी एडीसीपी अंकिता शर्मा और डीसीपी रवींद्र कुमार को दी गई।