पीलीभीत : अपर पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम सदर के संग किया गौरीशंकर मंदिर का निरीक्षण

पीलीभीत। अपर पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मास व काँवड़ यात्रा को लेकर एसडीएम सदर के साथ गौरीशंकर मंदिर का निरीक्षण किया, इस दौरान मंदिर के पुजारी से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जानकारी ली गई। सावन के दिनों में बड़ी संख्या में कांवड़ गौरीशंकर मंदिर पर पहुंचती है। प्रथम सोमवार को शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शहर के प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर का एसडीएम सदर देवेन्द्र कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जायजा लिया, आगामी सावन के प्रथम सोमवार व काँवड़ यात्रा की तैयारियों के बीच अधिकारी मंदिर पहुंचे थे, साथ ही शहर के मुख्य चौराहों, काँवड़ियों के आने वाले मुख्य मर्गाें पर लगी बैरीकेटिंग देखी गई।

कांवड़ यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा -व्यवस्था

सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल का निरीक्षण किया, थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गौरीशंकर मंदिर परिसर की सुरक्षा -व्यवस्था को जरूरी दिशा निर्देश दिये। काँवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी व सुनगढ़ी को रुट चार्ट, पार्किंग व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम सदर देवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व सुनगढी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें