दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । पाइप की टोटी तोड़ने के आरोप में बाहरी महिला ने प्राथमिक विद्यालय में घुसकर मारपीट की। घटना की सूचना पर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पाइप की टोटी तोड़ने का आरोप लगाकर स्कूल में किया तांडव
बता दें कि तेलियानी ब्लॉक स्थित चखेडी प्राथमिक विद्यालय के अंदर गांव की एक महिला ने घुसकर बच्चों पर टोंटी तोड़ने का आरोप लगाते हुए डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया जिससे विद्यालय के करीब 12 बच्चों के शरीर मे चोटें आई है। बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में मारपीट की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई तो बच्चों के अभिभावक विद्यालय पहुंच गए जहां बच्चों के साथ मारपीट की घटना की आरोपी महिला पर कार्रवाई की मांग की।
मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान धर्मराज सैनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्या तसनीम अख्तर ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए दोषी महिला पर कार्यवाई की मांग की है।