
बहराइच l कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक में किसान नौजवान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज लाल भास्कर ने तथा संचालन राजकुमार गौड ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व विधायक रामतेज यादव रहे। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा पिछले साल बाढ़ में लोगों के घर गिर गए थे उनको अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है न ही बांध के मरम्मत की समुचित व्यवस्था की गई है।
कैसरगंज के ग्राम गोडहिया नंबर एक मे ग्रामीणो को बाढ से सचेत करने पहुंचे पूर्व विधायक
बाढ़ आने वाली है जिससे आम जनमानस को काफी नुकसान भी हो सकता है।इसलिए शासन प्रशासन तत्काल प्रभाव से बाढ़ की व बरसात से निपटने के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था कराएं। जिससे किसान व आम जनमानस को परेशानी ना उठानी पड़े।इस अवसर पर डॉ रमेश प्रसाद , जगदीश यादव, बाबूराम यादव, कमलेश यादव , राजकुमार पवन निषाद, पप्पू सिंह ,सुरेश वर्मा मनीष यादव एडवोकेट, सुनील कुमार, मोहम्मद आदिल, मौलाना शकील नदवी मनोज यादव एडवोकेट दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।