दिल्ली के कॉनट प्लेस इलाके में पुलिस का एनकाउंटर, गोलीबारी के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली । राजधानी के कनाट प्लेस इलाके में बुधवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह बदमाश साइकिलिंग करने वालों को निशाना बना रहे थे। दोनों ओर से चली गोली में दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपितों की पहचान शास्त्री पार्क निवासी मोहम्मद सलीम (22), माता सुंदरी रोड निवासी मोहम्मद इस्माइल (24) और बदायूं (यूपी) निवासी साउद (22) के रूप में हुई। गोली इस्माइल और सलीम के पैर में लगी है। बीते सप्ताह कनाट प्लेस इलाके में झपटमारी की दो घटनाएं हुई थीं। दोनों ही वारदात में साइकिल सवारों को निशाना बनाया गया था। पहली वारदात में एयरफोर्स के अधिकारी से बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया था। दूसरी वारदात में द्वारका में रहने वाले निशांत से उनकी साइकिल और आई फोन छीना गया था। दोनों घटनाओं की एफआईआर कनाट प्लेस थाने में दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी एवं टेक्निकल सर्विलांस से इन बदमाशों की पहचान की गई। मंगलवार रात सूचना मिली कि यह लोग बुधवार तड़के फिर कनाट प्लेस पहुंचेंगे। इसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम सादे लिबास में कनाट प्लेस इलाके में मुस्तैद हो गई। सुबह करीब 5:30 बजे टीम का बदमाशों से सामना शंकर मार्केट के पास हुआ। टीम ने इन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। बदमाशों ने गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। रक्षात्मक और जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। दोनों तरफ से करीब 11 राउंड गोली चली। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह सुबह के समय साइकिल चला रहे या वॉक कर रहे लोगों को लूटते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट