
बरेली। पवित्र माह में भोजीपुरा और देवरनियां में फिर गोकशी कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। तस्करों ने बोरों में गोवंश के अवशेष फेंक दिए। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को शांत कराकर अवशेषों को मिट्टी में दफन करा दिया। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
भोजीपुरा के जादोपुर रोड पर गौ तस्करों ने तीन बोरों के अंदर गोवंश अवशेष भरकर फेंक दिए। सुबह लोगों ने बोरो के अंदर को अवशेष देखा। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। गोवंश देखकर हिंदू संगठन और स्थानीय लोग भड़क गए। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर भोजीपुरा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अज्ञात में तीन तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
गोकशी को लेकर अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद ने जताया रोष
दूसरी घटना देवरनियां गांव नगला के जंगल मे बड़ी तदात में गौवंशी पशु अवशेष मिले हैं। दो दिन के अन्दर देवरनियां थाना क्षेत्र मे दुसरी बार हुई गौकशी को लेकर जहां हिन्दूवादी संगठन खफा हैं, वहीं पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। गौकशी को लेकर अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद ने रोष जताया है। अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार ने सुबे के मुख्यमंत्री समेत शासन के बड़े अफसरां को ट्वीट कर कार्रवाई और खुलासे की मांग की है।