फतेहपुर : बिंदकी रोड में लगे दर्जनों मोरंग के अवैध भण्डारण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चौडगरा से बिन्दकी मार्ग पर लगने वाले मौरंग के ढेर हादसों को दावत दे रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेखबर हैं जिससे मौरंग की रॉयल्टी चोरीकर ढेर लगाने वालों के हौसले बुलंद हैं। वहीं आए दिन मोरंग के लगे ढेरो में फिसलकर कोई ना कोई चुटहिल हो रहा है। बता दें कि जनपद में डम्प के लगभग आधा सैकड़ा लाइसेंस हैं मगर बिंदकी तहसील में न के बराबर लाइसेंस हैं फिर भी चौडगरा हाइवे व बिंदकी रोड में दर्जनों स्थानों पर सड़क के आस पास मोरंग के ढेर लगे हैं जिनका खनिज विभाग से कोई लाइसेंस नहीं हैं।

अवैध ढेर दे रहे हादसों को दावत

जहां से बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोगों के आवागमन सहित बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। क्षेत्र के बिन्दकी, तेन्दुली, चौडगरा पहरवापुर, मौहार, औंग खदरा आदि स्थानों पर दर्जनों मौरंग के अवैध ढेर लगे हैं‌। इससे लोगों को आने जाने के दौरान निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रतिदिन यहां से होकर अफसरों संग जनप्रतिनिधियों का काफिला निकलता है।

इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस बावत जिलाधिकारी बिन्दकी मनीष कुमार ने कहा कि अवैध मौरंग भण्डारणो की उन्हे कोई जानकारी नहीं है डम्प के जगहों को चिन्हित कर जांच की जाएगी। अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें