फतेहपुर : ठगी की शिकार हुई विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद में ठगी का शिकार हुई विवाहिता का पति से विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने मकान के बरामदे की छत के कुंडे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के बाबादीन का डेरा गांव निवासी राजू निषाद की बहन संगीता का विवाह कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मुहल्ला जहांगीराबाद निवासी तेजपाल निषाद के साथ वर्ष 2018 में हुआ था। शादी के एक वर्ष बाद तेजपाल स्वजनों से अलग पत्नी को लेकर रहने लगा।

इसी दौरान संगीता से पुलिस में भर्ती के नाम पर साइबर अपराधियो ने दो बार में बारह हजार रुपए ठग लिए। पैसो को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। रविवार को तेजपाल अपने साथ अपने 3 वर्षीय पुत्र आदित्य को लेकर थाना चांदपुर के गांव भरसा केवटरा अपनी बहन के घर चला गया तभी सोमवार की देर रात संगीता ने घर के बरामदे के कुंडे में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात संगीता के शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि महिला ने रस्सी से गले में फंदा लगाकर जान दे दी है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें