कानपुर। बिठूर थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त को एक किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास से चरस बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त पर कई थानों में मुकदमे दर्ज है।कानपुर बिठूर थाना के अंतर्गत रामा मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी बाइक से जाते एक युवक के कागजात चेक किए गए। जब युवक संदिग्ध लग तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास एक झोले में खाकी टेप से चिपका हुआ पैकेट बरामद हुआ।
खोल कर देखा गया, तो उसमें चरस थी। इस पैकेट में एक किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई।बिठूर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उस पर कई मुकदमे दर्ज है। छुप छुप कर मादक पदार्थों को इधर से उधर बेचने का धंधा वह करता है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उस पर 25000 रुपए का इनाम भी घोषित है।पकड़े गए अभियुक्त का नाम मोहम्मद सुफियान है। जो जाजमऊ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अभियुक्त पर एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से जाजमऊ थाना, चकेरी थाना ,चमनगंज थाना में कई मुकदमे दर्ज हैं।