बरेली। चोरों ने घरों और दुकानों में चोरी करने के बाद अब शहर की स्मार्ट सिटी की कीमती चीजे भी चोरी करना शुरू कर दी है। कमिश्नर आवास के सामने पार्क से 51 फैंसी लाइट चोरी हो गई। पूर्व में एक चोर भी पकड़ा गया था जिसके पास से दो लाइट बरामद हुई थी। निरीक्षण में बाकी लाइट चोरी होने का पता चला। कंपनी के अकाउंटेंट ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र के मो ब्रह्मपुर निवासी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आरके इंटरप्राइजेज कंपनी ने कमिश्नर आवास के सामने ट्विंकल बल्ब लगवाए है।
26 मई को कमिश्नर आवास के सामने वाले पार्क में दो ट्विंकल बल्ब के साथ उनके कर्मचारियों ने अभिषेक को पड़ा था, जो चर्च वाली गली सुभाषनगर का रहने वाला है। उसे पुलिस के हवाले करके चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। 29 मई को उन्होंने पार्क का निरीक्षण किया तो पता चला कि पार्क से कुल 51 ट्विंकल बल्ब और चोरी हुए है। जिसमें दो बल्ब चोर के पास से बरामद कर लिए गए, जबकि 49 बल्ब चोरी होने की एफआईआर उन्होंने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस ट्विंकल बल्बों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।