शाहजहांपुर । शहीद उद्यान पार्क में शनिवार को शहीद उद्यान समिति एवं गांधी भवन सोसायटी की बैठक मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान विगत बैठक 20 अगस्त के कार्यवृत्त की पुष्टि एवं अनुपालन के संबंध में, शहीद उद्यान समिति के पंजीकरण के नवीनीकरण पर विचार, शहीद उद्यान में लम्बित विद्युत बिल के भुगतान पर विचार, शहीद उद्यान के कार्मिकों को देय नियत मासिक मानदेय में वृद्धि सहित अन्य बिन्दु पर चर्चा की गई। बैठक से पूर्व मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व डीएफओ प्रखर गुप्ता ने शहीद उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहीद उद्यान समिति एवं गांधी भवन सोसायटी की बैठक के दौरान कहा कि यह पार्क यूपी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक चल रहा है। उन्होने शहीद उद्यान के बकाया बिजली के बिल के सम्बन्ध में आज ही बिजली का बिल भुगतान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को समय से बिजली बिल उपलब्ध करने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि जिन्होने इस पार्क में कुछ न कुछ सहयोग किया वह इस पार्क की समिति के सदस्य है। उन्होने कहा कि कमेंटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जो मेम्बर कम है ।उनके स्थान को पूर्ण करते हुये इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाये जिससे यह पार्क सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होने कहा कि अभी इसका जीर्णाेद्धार भी हुआ है और पहले के मुकाबले इस पार्क को हर तरह से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। उन्होने कहा कि यह पार्क शाहजहाँपुर के लिए एक बहुत बड़ा एसेट है जिसे मेन्टेन रखना हमारी जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बैठक के दौरान अपने उद्वोधन में कहा कि पार्क के स्वरूप को व्यवस्थित रखने के लिये वित्त मंत्री व पार्क की समिति के सदस्यों ने अथक प्रयास किये है जिस कारण इसको व्यवस्थित किया जा सका है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा पार्क की समय समय पर समीक्षा भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने बकाया विद्युत बिल के सम्बन्ध अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वह समाधान योजनान्तर्गत नियमानुसार विद्युत बिल भुगतान करायें। जिलाधिकारी ने एचडीएफसी के मण्डल प्रबन्धक चरनजीत सिंह द्वारा एचडीएफसी का एटीएम स्थापित कराये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इससे पार्क की आय में वृद्धि होगी।
जिलाधिकारी ने शहीद उद्यान की सदस्यता सम्बन्ध में बताया कि शहीद उद्यान समिति के आजीवन सदस्य अनुज गुप्ता के आकस्मिक निधन के उपरान्त सदस्य के रिक्त हुये पद के सापेक्ष उनके पुत्र अंशुल गुप्ता द्वारा सदस्यता हेतु पूर्व में आवेदन किया गया था। इस विषय पर विस्तृत विचार विमर्श उपरान्त निर्णय लिया गया कि आवेदक अंशुल गुप्ता समिति के संस्थापक सदस्य स्व० अनुज गुप्ता के पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि शहीद उद्यान के कार्मिकों को देय नियत मासिक मानदेय में वृद्धि पर अनुपालन किया जा चुका है। बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार सर्वसम्मति के निर्णय के क्रम में शहीद उद्यान के समस्त कार्मिकों को उनके देय मासिक मानदेय में माह सितम्बर, 2022 से 15 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर दी गयी है।
नगर मजिस्ट्रेट / सचिव डा0 वेद प्रकाश मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि शहीद उद्यान की व्यवस्थाओं को बनाये रखने हेतु एक मुख्य माली, तीन सहायक माली, दो बेलदार, तीन सफाई कर्मचारी एवं एक इलेक्ट्रिीशियन नियत मासिक मानदेय पर कार्यरत हैं। उन्होने जानकारी देते हुये बतया कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में पार्क में 10 कूड़ेदान भी रखवाये गये है। उन्होने कहा कि पार्क के सूचारू रूप से संचालन हेतु उनके द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा भी की जायेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय पाण्डेय, डीएफओ प्रखर गुप्ता, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र पाल सिंह यादव सम्बन्धित अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।