महाराजगंज : कुवैत में युवक की मौत, परिजनों में मचा हंगामा

दैनिक भास्कर व्यूरो

महाराजगंज। भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली निवासी सुनील यादव चार माह से कुवैत में बकरी चरा कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था । रविवार को सुबह फोन पर उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही पिता सरजू और पत्नी विमला के पैर के नीचे से जमीन खिसक गया।विमला दहाड़े मारकर रोने लगी।बेटे राकेश व रामनिवास का रो रो कर बुरा हाल हो गया।तीन बेटियां पुनम,रीना व गुड़िया बदहवास हो गई।फफकते हुए पिता सरजू ने बताया कि सुनील की मृत्यु कुवैत में किस वजह से हुई, इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

लेकिन उनके साथ काम करने वाले पतरेंगवा निवासी वसंत ने रविवार की सुबह फोन कर बताया कि शनिवार की रात को सुनील की अचानक तवियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया तथा सैकड़ों घरों में चूल्हे नहीं जले। पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतक सुनील जहां काम कर रहा था उसके कपील से बात नहीं हो पाई। उक्त मामले में थाना प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मृतक के पार्थिव शरीर को पीड़ित परिवार के घर लाने हेतु हरसंभव मदद की जाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन