स्थानीय कस्बे में बीच सड़क पर ट्रक खराब होने से लगा पांच किमी जाम….

स्थानीय कस्बे में बुधवार की दोपहर बीच सड़क पर ट्रक खराब हो गया। इसके चलते पांच किमी तक लंबा जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने वन-वे करके जाम खुलवाया। पुलिस ने जाम से राहत के लिए एक तरफ रूदरी मोड से वाहनों को डायवर्ड किया तो दूसरी तरफ निजामाबाद मार्ग से होकर वाहन निकालने की छूट दी। तब जाकर जाम से मुक्ति मिली।

Leave a Comment