दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक इकाइयों की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की कार्यवाही से सभी उपस्थित सदस्यों को जिलामंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया। जिलामंत्री द्वारा बताया गया कि पूर्व सप्ताह में प्रदेश कार्यकारिणी से कुछ निर्देश प्राप्त हुए हैँ जिन पर हमें कार्य करने होंगे। यह वर्ष संघर्ष का वर्ष है पुरानी पेंशन की लड़ाई हेतु विभिन्न चरणों में कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनको सफल बनाने के लिये अभी से तैयारी करनी होगी।
बता दें कि जिला मंत्री द्वारा ब्लॉक और जिले के चुनाव जल्द कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी ब्लॉक इकाई सदस्य्ता शुल्क शत प्रतिशत जमा कर दें जितने लोग सदस्य बनेंगे वही मत देने के अधिकारी होंगे। सदस्य्ता जमा होने के बाद प्रदेश से सूची अनुमोदित कराकर चुनाव करा दिए जायेंगे। बैठक में अनुराग मिश्र, अमित त्रिवेदी, शिव प्रकाश, दिनेश सिंह,धीरेन्द्र सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, बलराम सिंह, हर्षवर्धन, लाल देवेंद्र प्रताप, धर्मेंद्र, शशांक, दयाराम, पंकज ,अनिल, कुलदीप आदि रहे।