अयोध्या। जिला महिला अस्पताल पेट दर्द से पीड़ित एडमिट 28 वर्षीय निशा मिश्रा नाम की महिला मरीज की मृत्यु सिर्फ इसलिए हो गई की भर्ती होने के बाद भी अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसको अटेंड नहीं किया गया वार्ड में एडमिट महिला मरीज निशा मिश्रा की पति अखिलेश मिश्रा का आरोप है उनकी पत्नी को एडमिट कराए जाने के 7 घंटे बाद भी किसी डॉक्टर के द्वारा अटेंड नहीं किया गया अस्पताल की व्यवस्था डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला मरीज के पति अखिलेश मिश्रा द्वारा मरीज को डिस्चार्ज करा कर अन्यत्र ले जाने का जोर दिया जाने लगा लेकिन रात्रि 9:30 के लगभग पेट दर्द से पीड़ित महिला की मृत्यु डॉक्टर की लापरवाही के कारण हो गई ।
बताते चलें अखिलेश मिश्रा बस्ती जनपद की रामपुर कलवारी गांव के निवासी हैं जिनको पेट दर्द की शिकायत होने की जिला महिला अस्पताल में रविवार दोपहर को भर्ती कराया गया था परंतु कई घंटे बीत जाने के बाद भी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर डॉ फरहीन परवेज को बार-बार सूचित किए जाने के बाद भी डॉक्टर फरहीन पेशेंट को देखने नहीं पहुंची और अंत में मरीज की मृत्यु हो गई , बताते चलें जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है।
पूर्व में भी मरीजों से डॉक्टरों द्वारा अवैध वसूली का मामला कई बार भास्कर प्रतिनिधि द्वारा चलाया जा चुका है परंतु कार्यवाही के नाम पर अस्पताल प्रबंधन का रवैया नकारात्मक ही रहता है फिलहाल महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर पी वर्मा द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक थी स्पष्टीकरण मांगा गया है और उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा गया है।