बरेली। भमोरा पुलिस को पीटने और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करने वाले तस्कर अनीस, उसके बेटे कय्यूम और पत्नी फरजाना के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अनीस इस समय जेल में बंद है। पुलिस उसके बेटे और पत्नी को तलाश कर रही है। भमोरा थाने के निरीक्षक अपराध कृष्णवीर सिंह की ओर से दर्ज कराए गए गैंगस्टर एक्ट में बताया कि आरोपियों ने एक गैंग बना रखा है। गैंग का सरगना अनीस अंसारी है। वह मादक पदार्थों की तस्करी करते है।
तस्कर अनीस के खिलाफ 22, पत्नी पर दो और
तस्करी के जरिये आरोपियों ने करोड़ों की प्रापर्टी एकत्र की। कार्रवाई के विरोध में गैंग ने पुलिस टीम पर हमला किया था। जिसकी एफआइआर दर्ज की गई है। तस्करों के खिलाफ हरदोई और राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज है और गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपियों की चार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जिसमे उसकी देवचरा की मार्केट, बिल्डिंग, खेती की जमीन शामिल है। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में वर्तमान में वह जेल में बंद है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में ही आरोपियों की बची हुई संपत्ति को चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्रवाई कराई जाएगी।