
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल ने एक किसान से जमीन पैमाइश के नाम पर 20 हजार की अवैध वसूली की। जिसके बाद भी किसान की जमीन पैमाइश नहीं की और उसे टरकाने लगा। लेखपाल ने किसान से फर्जी बताया कि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने तुम्हारी जमीन पैमाइश पर रोक लगा रखी है। किसान से अवैध वसूली व विधायक के खिलाफ अनर्गल बयानी करने के आरोप में एसडीएम सदर ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश तहसीलदार को दिए हैं। जानकारी के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के कठवारा गाँव निवासी किसान अरविंद अवस्थी पुत्र रामेश्वर अवस्थी का पड़ोसी किसान सर्वेश पटेल से सरहदी विवाद चल रहा था। जिसकी लिखित शिकायत किसान अरविंद अवस्थी ने एसडीएम सदर से करते हुए जमीन पैमाइश की मांग कराए जाने की मांग की थी।
घूसखोर लेखपाल को एसडीएम सदर ने किया निलंबित
एसडीएम सदर ने क्षेत्रीय लेखपाल विमल सरोज को जमीन की पैमाइश कर शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिये थे लेकिन लेखपाल ने एसडीएम के आदेशों को धता बताते हुए बकौल पीड़ित किसान उससे पैमाइश के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेने के बावजूद भी पैमाइश नही की। पीड़ित किसान द्वारा पैमाइश न करने का कारण पूछे जाने पर लेखपाल ने अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा पैमाइश करने पर रोक लगाए जाने की अनर्गल बयानी की थी। जब पीड़ित किसान ने विधायक विकास गुप्ता से इस बावत जानकारी हासिल की तो उन्होंने ऐसी किसी बात से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित किसान ने आरोपित लेखपाल की मनमानी व अवैध वसूली की लिखित शिकायत एसडीएम सदर से कर आरोपित लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी।
विधायक ने जताई मामले में नाराजगी
वहीं विधायक विकास गुप्ता ने भी एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी से लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा था। पीड़ित किसान की शिकायत में तत्काल ऐक्शन लेते हुए एसडीएम सदर ने मामले की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी थी। तहसीलदार सदर ईवेंद्र कुमार की जांच के दौरान लेखपाल पर लगे सारे आरोप सत्य पाए गये। तहसीलदार ने रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंपी। जिस पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने आरोपित लेखपाल विमल सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश तहसीलदार सदर को दिये हैं।