दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 26 एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से कोच लगाए जाएंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से दस नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर के दो व जनरल के एक कोच लगेंगे।
- 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर के दो व जनरल के दो कोच लगेंगे।
- 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर व जनरल के दो-दो कोच लगेंगे।
- 15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर व जनरल के दो-दो कोच लगाए जाएंगे।
- 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर के एक- एक कोच लगेंगे।
- 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर से 22 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।
- 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर से 23 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।
- 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक गोरखपुर से स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।
- 15018 दादर एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर से 24 नवंबर तक स्लीपर के एक-एक कोच लगेंगे।
गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस
दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के बीच पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सुविधा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस तीन फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के तीन, स्लीपर के 11, एसी थर्ड टियर के चार और टू टियर का एक कोच लगाया जाएगा।
- 82926 नंबर की सुविधा स्पेशल गोरखपुर से 26 अक्टूबर, दो व नौ नवंबर को रात 9.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती से 10.28 बजे छूटकर लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कोटा, रतलाम के रास्ते तीसरे दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
- 82925 नंबर की सुविधा स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 25 अक्टूबर, एक व आठ नवंबर को सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सूरत, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोंडा के रास्ते दूसरे दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।