कानपुर : विधायक के खिलाफ सामने आये दो नये गवाह

कानपुर। जाजमऊ में विधवा के घर में आगजनी के आरोपी सपा विधायक के मामले उनकी परेशानी बढ़नी तय है। अचानक पुलिस ने ऐसे दो गवाह खोज निकाले जो पूरी घटना के चश्मदीद है। अब इनकी सोमवार के बाद गवाही होगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दिए 161 के बयान में कहा है कि विधायक इरफान और उनके गुर्गों को आग लगाते समय देखा है।प्लाट में बनी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर केस चल रहा है।

प्लाट में बनी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर केस चल रहा है।प्लाट आगजनी प्रकरण में 14 गवाह कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं। इसमें से एक भी गवाह प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। अब जांच के दौरान पुलिस के सामने ऐसे दो गवाह सामने आए हैं, जो घटना के समय वहां से गुजर रहे थे। इनका दोनों पक्ष से कोई संबंध नहीं है।

ये गवाह स्वयं पुलिस के सामने आए हैं। ये दोनों प्रत्यक्षदर्शी और स्वतंत्र गवाह हैं। दोनों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। अब कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाना है।पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक प्रत्यक्षदर्शी ने जो बयान में बताया है कि 7 नवंबर 2022 को देर शाम 8 बजे जाजमऊ में रहने वाले विधायक इरफान सोलंकी के घर के पास से निकल रहे थे। विधायक के घर के बगल ही खाली प्लाट के पास कुछ लोग खड़े थे।पास पहुंचने पर देखा कि वहां पर सपा विधायक इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, हाजी अज्जन समेत अन्य लोग खड़े हैं। झोपड़ी में आग लगाई जा रही थी। इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान प्लास्टिक की बोतल में कुछ लेकर खड़े थे।

वहीं उसे डालते ही आग और तेज भड़क उठती थी। मैं पहले से इरफान को जानता हूं। उनके घर भी आना-जाना था, इसके चलते सभी को मैं पहचानता हूूं। इस पूरे केस में सामने आये दोनों गवाहों की कोर्ट में गवाही होती है तो विधायक के खिलाफ ये बड़ी कामयाबी पुलिस को मिलेगी। हालाकिं विधायक के परिवार ने कहा कि अचानक से दो गवाह अब सामने आये है इसलिये उनकी गवाही को चैंलेंज करेंगे क्योंकि विधायक के सरेंडर करने के पांच माह बाद सामने आ रहे मतलब गवाह पुलिस ने तैयार किये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट