अयोध्या। पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिले के पूरा ब्लॉक में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शनिवार से शुरू किए गए इस ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ अभियान के क्रम मे ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अंतर्गत पूरा ब्लॉक क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण तथा गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूरा ब्लॉक की करीब आधी दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में आयोजित किए गए इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का निर्देशन बतौर मुख्य अतिथि स्वयं पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समाजसेवी शिवेंद्र सिंह ने किया।उनकी अगुवाई में ब्लाक की गंगौली व रामपुर सरधा सहित अन्य ग्राम सभाओं में अशोक, आम,गूलर,पीपल,नींम व पाकड सहित कई अन्य किस्मों के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद पंचायत भवन रामपुर सरधा सभागार में आयोजित की गई एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूरा ब्लाक प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण एक बड़ी और जटिल समस्या बनती जा रही है।ऐसे में जितनी आवश्यकता पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करने की है उतनी ही आवश्यकता इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी के सहयोग और सहभागिता की है।
श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने और इस लोक कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाने की अपील की।इस अवसर पर ग्राम सभा रामपुर सरधा के प्रधान अंकुर सिंह,ग्राम सभा गंगौली के प्रधान अनिल तिवारी, पूरा विकासखंड के बीडीओ मनीष मौर्य,एडीओ पंचायत, जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल,पूरा ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी,छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।