फतेहपुर : विद्यार्थी परिषद ने फूंका राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वर्मा चौराहे में पुतला फूंका। जिला संयोजक अभय राज मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों राजस्थान के करौली में एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसा घिनौना कृत्य हुआ था। जिसके न्याय की मांग के लिए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा के साथ अन्य कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। राजस्थान सरकार के राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन ने बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया जिससे सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हो गए। इसी घटना को लेकर पूरे देश में अभाविप कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

जगह जगह विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फतेहपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने भी अशोक गहलोत का पुतला जलाया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अर्पण पटेल ने कहा कि राजस्थान में लगातार महिला उत्पीडन की घटनाएं सामने आ रही है जहां आरोपियों को गिरफ्तार ना करके प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है।

जिला सह संयोजक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसी निरंकुश सरकार को मनमानी नही करने देगी । इस अवसर पर अभाविप जिला सहसंयोजक राम जी शुक्ला, तहसील संयोजक देवेंद्र भदौरिया, सहसंयोजक अवनीश पटेल, ऋतिक यादव, आकाश, अंकित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट