बहराइच l जरवल जनपद के विकास खण्ड जरवल अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल रोड सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में ब्लॉक के विद्यालय प्रधानाध्यापकों, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, तथा बीईओ जरवल की मौजूदगी में निपुण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा उप निदेशक उदयराज ने कहा कि राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन यानी निपुण भारत अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है।
शिक्षक छात्रों को प्राथमिक कक्षाओं में भाषा और संख्या ज्ञान प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कक्षा तीन तक के बच्चों में पढऩे-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की योग्यता प्राप्त करें। उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि जरवल ब्लॉक के शिक्षकों में अपार ऊर्जा व क्षमता है विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का लक्ष्य प्राप्त किया जाए। शिक्षक अपने दायित्व को जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन करें और बच्चों का शैक्षिक आंकलन कर उपचारात्मक शिक्षण मॉड्यूल के अनुसार करें, तभी हम विद्यालय व ब्लाक को प्रेरक बना सकते है।
उप शिक्षा निदेशक बहराइच की बीआरसी जरवल पर निपुण समीक्षा बैठक
बैठक में निपुण भारत अभियान में ब्लॉक की स्थिति से अवगत कराते हुए एआरपी कल्पना मिश्रा ने बताया कि सभी विद्यालयों में शिक्षक निपुण भारत के लक्ष्यों से परिचित हैं तथा उन्हें ससमय प्राप्त करने के लिए संकल्पित हैं। एआरपी अब्दुल मोमिन व रियाज अहमद ने ब्लॉक के चुनिंदा विद्यालयों की निपुण कार्य योजना से अवगत कराया। बैठक संचालन एआरपी मोहम्मद अहमद ने किया। बैठक में टीचर क्लास मैपिंग डीसीएफ की अद्यतन प्रगति, निपुण लक्ष्य ऐप उपयोग, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, शिक्षक अभिभावक बैठक, शिक्षा में नवाचारी पद्धतियों के प्रयोग पर शिक्षक प्रोत्साहन कार्यक्रम, कक्षा में शिक्षकों के बेस्ट प्रैक्टिसेज वीडियो, सहित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित, विज्ञान और हिंदी की शिक्षण योजनाओं के कार्यपत्रक के प्रयोग की स्थिति, तथा निपुण तालिका में बच्चों की शैक्षिक प्रगति के अंकन आदि विषयो पर विस्तृत समीक्षा हुई।
बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह ने उप शिक्षा निदेशक को अवगत कराया कि विभागीय मंशा के अनुरूप प्रत्येक बच्चे का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में करवाने के साथ ही छात्रों के स्कूल में नियमित ठहराव के लिए शिक्षको द्वारा गतिविधि आधारित पढ़ाई हो रही है। निपुण भारत के लक्ष्यों की सम्प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। बैठक में प्रधानाध्यापकों समेत बीआरसी स्टाफ मौजूद रहे।