
बहराइच l नानपारा ने नगर में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नागरिकों की नींद हराम हो रही बिजली कटौती के कारण रात भर जागने को मजबूर है l नागरिक कटौती के कारण बीते कई दिनों से नागरिकों में रोष है बिजली कटौती से सर्वाधिक व्यापारी वर्ग परेशान है l पीड़ित व्यापारियों ने अपनी मांगों संबंधित ज्ञापन एसडीएम नानपारा को सौंपा है जिसमें बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ के नेतृत्व में शनिवार को तहसील में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी अजित परेश से मिला और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है ।
आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के नागरिक बिजली समस्या से जूझ रहे हैं…
अघोषित बिजली कटौती की वजह से नगर के कल कारखाने उद्योग धंधे बंद होने के कागार पर है आम जनमानस इस भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने को विवश है जिसके कारण नागरिकों में रोष है व्यापारियों का आरोप है l कि-विद्युत स्टेशन पर किसी अधिकारी का स्थाई निवास नहीं है सरकार की मंशा अनुसार स्टेशन पर आवास होना चाहिए आगे कहा गया कि फाल्ट होने पर बिना सुविधा शुल्क लिए लिए कार्य नहीं करते शेड्यूल क्या है।
एसडीएम को नानपारा में ज्ञापन देते व्यापारी
किसी को पता नहीं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली उपलब्ध कराई जाए इस मौके पर – व्यापार मंडल महामंत्री तेज़ प्रकाश अग्रवाल, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष कैलाश सोनी, आनंद रस्तोगी, मुक्तिनाथ साहू, शहबाज़ नसीम, ज़ीशान हाशमी, अभिषेक शुक्ला, आनंद कुमार छापड़िया, शरीफ मिर्जा, संगमलाल रस्तोगी, सुरेश शाह, भोला रस्तोगी आदि थे।