सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर एक डीसीएम वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन लोग इस हादसे का शिकार हुए, जिनमें अस्पताल में उपचार के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। डीसीएम का टायर फटने से वहां अनियंत्रित हुआ और उसके बाद सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के रोडवेज बस अडडा के पास हुआ हादसा
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ की तरफ से आ रहे एक डीसीएम का अचानक बस स्टॉप के करीब टायर फट गया। टायर फटते ही डीसीएम अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक परिवार सहित पटरी दुकानदारों को भी अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में लखनऊ से वापस आकर बस से नीचे उतरे मोहल्ला कोट निवासी अफजल अपनी पत्नी आरसी और पुत्र बाबर के साथ सड़क किनारे खड़े थे।
तीन की हुई मौत तीन गंभीर रूप से हुए घायल
डीसीएम की टक्कर से अस्पताल में अफजल की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी आरसी और पुत्र बाबर सहित आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले राजू गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। डीसीएम की टक्कर से एक पटरी दुकानदार आकाश पुत्र शिवराम और अभिषेक पुत्र राधे की भी हादसे में मौत हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके पर ही वाहन पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।