फतेहपुर : भूमाफिया ने बेच दी सरकारी जमीन, दर-दर भटक रहा आवंटन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से जनपद में भूमाफियाओं की पौ बारह है। भूमाफियाओं से आम आदमी तो परेशान ही है उनसे सरकारी जमीने भी नहीं बच रही। बकेवर कस्बे से जुड़ी हुई एक ग्राम समाज की जमीन को भूमाफियाओं ने बेच दिया। खरीददार भी कथित भूमाफिया और एक विद्यालय का संचालक बताया जा रहा है। सरकारी जमीन को खरीदने वाले संचालक ने वहां विद्यालय का बोर्ड लगा दिया। अब बिल्डिंग भी खड़ी हो गई है !

एक तरफ जिला प्रशासन वृक्षारोपण अभियान चला रहा है लगभग सभी विभागों द्वारा वृक्ष लगवाए जा रहे हैं। अधिकतर वृक्षारोपण सरकारी जगहों पर हो रहा है। दूसरी तरफ वृक्षारोपण के लिए आवंटित की गई सरकारी जमीन को एक भूमाफिया ने स्कूल संचालक को बेच दिया। राजस्व प्रशासन अब जांच कर कार्रवाई की बात कर रहा है। आपको बता दें कि बिंदकी तहसील के जगदीशपुर बकेवर निवासी बाबूलाल पुत्र छेद्दू को सन 2015 में वृक्षारोपण के लिए बकेवर जहानाबाद रोड़ की गाटा संख्या 514 ग पर पट्टा हुआ था। पट्टे की जमीन कई वर्ष खाली पड़ी रही। अचानक एक दिन बाबूलाल को पता चला कि उसको आवंटित जमीन एक भूमाफिया ने स्कूल संचालक को बेच दिया है।

बाबूलाल बिंदकी तहसील के चक्कर लगा रहा है मगर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। बताते हैं आवंटित सरकारी जमीन को खरीदने वाला क्रेता कलंदर है वह कई अधिकारियों के आगे पीछे फ़ोटो भी खिंचवाता रहता है जिससे उसके काले कारनामो पर कोई कार्रवाई न हो। वृक्षारोपण की सरकारी जगह कब्जाने वाला स्कूल संचालक स्वयं इस समय वृक्ष लगवाने वाली संस्थाओं के साथ वृक्ष लगवाते हुए प्रमोशन करता नज़र आता है। लम्बे समय से बाबूलाल शिकायत लेकर तहसील के चक्कर काट रहा है मगर भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस बाबत बिंदकी एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। सुरक्षित जमीन को छोड़कर सरकारी जमीन किसी भी श्रेणी की हो वृक्षारोपण के लिए पट्टा हो सकती है। बाबूलाल के पट्टे की जांच पूर्व में हो चुकी है चूंकि ऐसे पट्टो पर सरकारी जमीन की खतौनी नहीं बदलती। इसलिए कागज़ पर जमीन सुरक्षित है। मौके की जांच के लिए टीम बना दी है। बुधवार को टीम मौके की पैमाइश करेगी अगर कोई कब्जा या किसी ने कोई गलत बैनामा किया होगा तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट