दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । एसओजी प्रथम के प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास निकट धर्म काँटे के पास से दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर लाइसेंसी चार अदद जिन्दा कारतूस व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम आयुष द्विवेदी पुत्र अरविंद द्विवेदी निवासी कस्बा व थाना राधानगर व हुजैफा सिद्दीकी पुत्र कुद्दूस निवासी अब्दुल रामगंज पक्का तालाब बताया है।
रात भर एक आरोपी को छोडवाने के लिए नेता करते रहे प्रयास
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया हुजैफा सिद्दीकी पेशेवर अपराधी व असलहा तश्कर हैं जो कि लम्बे समय से अवैध असलहों की सप्लाई के कार्य मे संलिप्त था। जो आयुष को एक पिस्टल बेचने आया था जबकि आयुष से बरामद रिवाल्वर लाइसेंसी है जो उसके चाचा महेश द्विवेदी के नाम है। जिसको दिखाकर आयुष लोगो को डराता धमकाता था। आयुष का नाम युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ज्वालागंज में हुए हमले में भी आया था जिस पर दर्ज एफआईआर में भी वह अभियुक्त है !
सूत्रों बताते हैं कि गिरफ्तार आयुष द्विवेदी सत्ता पक्षीय एक नामचीन सफेद पोश का बेहद करीबी था। जिसकी गिरफ्तारी की भनक लगते ही जिले की सरकार में उथल पुथल मच गई। जिन्होंने करीबी अभियुक्त को पुलिस की चंगुल से छुड़ाने के लिए तरह तरह से राजनैतिक दांव पेंच भी आजमाए। जिन्होंने एसओजी सहित सदर कोतवाल पर मामले को रफा दफा करने का दबाव भी बनाया। लेकिन नवागन्तुक एसपी के सख्त तेवरों के आगे अभियुक्त को बचाने के लिए जोर आजमाइश करने वाले सत्ताधारी नेता की तनिक भी दाल नहीं गली। शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया।