फतेहपुर : महिला संविदाकर्मी ने केंद्र अधीक्षक पर लगाया आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा धाता नगर पंचायत व कस्बा स्थित सीएचसी में बतौर नेत्र परीक्षक तैनात एक महिला संविदाकर्मी ने अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक राजीव जायसवाल के ऊपर अपने साथ आये दिन अकारण अभद्रता गाली गलौज व अभद्रता करने समेत बदनीयती से ऑफिस का समय खत्म होने के बाद भी देर रात बहाने से आफिस बुलाए जाने व इंकार करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पीड़िता महिला स्वास्थ्य कर्मी ने सीएमओ को लिखित शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपित स्वास्थ्य अधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

सीएमओ को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

आरोपित स्वास्थ्य अधीक्षक ने महिला संविदा कर्मी द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोपों को बेबुनियाद व निराधार करार दिया है। हालांकि इसके पहले भी आरोपित अधीक्षक राजीव जायसवाल पर उसके पूर्व की तैनाती के दौरान तैनाती अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने भी उन पर आए दिन अभद्रता व काम के बहाने असमय ऑफिस में बुला बदसुलूकी व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा जिला स्वास्थ्य प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी।

वहीं जिस पर आरोपित अधीक्षक राजीव जायसवाल पर कार्रवाई हुई थी। कुछ दिनों पूर्व से जिले की राजनीति में ओहदेदार सत्ता पक्षीय सफेदपोश के ऑफिस व घर की गणेश परिक्रमा करने से धाता सीएचसी में बतौर स्वास्थ्य अधीक्षक उन्हें तैनाती मिल गई थी। मामले के बावत डिप्टी सीएमओ इश्तियाक अहमद ने मामले पर अनभिज्ञता जताते हुए पूरे प्रकरण की जांच करवा आरोपित स्वास्थ्य अधीक्षक पर आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें