
बहराइच l उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बलहा के अध्यापकों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश को सौंपा । शिक्षामित्रों द्वारा दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्र विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को नियमित शिक्षा दे रहे हैं इसके बावजूद अपने बच्चों के पालन पोषण में उन्हें व्यापक समस्या हो रही है शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। मांग पत्र में कहा गया है की शिक्षामित्रों को नियमावली में संशोधन कर समायोजित और नियमित किया जाए ।
देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग की
12 महीने का वेतन और आयु सीमा 62 वर्ष की जाए तथा सम्मानजनक वेतन दिया जाए जिससे शिक्षामित्रों के परिवार भी खुशी के साथ रह सके। पत्र में यह भी कहा गया है किन नई शिक्षा नीति में सम्मिलित कर शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित किया जाए, मृतक शिक्षामित्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को शिक्षामित्र पद पर नियुक्ति किया जाए ,टीईटी पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति किया जाए ।
तहसील पहुंचकर शिक्षामित्रों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
मूल विद्यालय में वापसी से संबंधित शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी का अवसर दिया जाए ,विवाह के उपरांत महिला शिक्षा मित्रों को उनके ससुराली जनपद मैं तैनात किया जाए, शिक्षामित्रों ने मांग पत्र में इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की है।