
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहराइच। जरवल ईओ की उधारी पर चल रही नगर पंचायत के दिन अब बहुर चुके है। अभी तक नवसृजित कैसरगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवम द्रिवेदी का जरवल मे भी अतिरिक्त चार्ज था। मंगलवार को यहां खुशबू यादव ने पदभार ग्रहण करते ही जरवल नगर पंचायत की भागौलिक स्थित का जायजा लेने के लिए सफाई कर्मियों के साथ नगर का भ्रमण भी किया दैनिक भास्कर के एक सवाल मे उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन का पालन करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सुथरा रखा जाएगा, इसी के साथ ही मुख्य बाजार मे जिन दुकानदारों ने अवैध तरीके से तिपाई आदि लगा रखी है ।
नगर के अवैध अतिक्रमण पर गिराएगी गाज शासन की गाइड लाइन पर करेगी काम-खुशबू
वो जल्द हटवा ले साथ ही जिन दुकानदारों ने सडको पर जीना चबूतरा बनवा लिया है हटवा ले यदि निकाय कर्मियों को अपने द्वारा हटवाया गया तो इसके जिम्मेदार खुद दुकानदार होंगे जुर्माना भी देना पड़ेगा।ई ओ खुशबू यादव ने यह भी बताया कि प्रतिबंधित पालीथीन का दुकानदार प्रचलन न करे पकड़े जाने पर जुर्माना भी होगा इससे बचे।बताया जाता है की ई ओ खुशबू यादव ने चार्ज लेते ही सबसे पहले आसरा आवास फिर मुख्य बाजार के भ्रमण के दौरान दुकानदारों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।