दैनिक भास्कर व्यूरो
महाराजगंज । परतावल मोहर्रम को लेकर नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने बृहस्पतिवार को वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर बभनौली लमूहा स्थित कर्बला का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां आसपास में गंदगी देख प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को साफ सफाई का निर्देश दिया। नगर पंचायत परतावल स्थित कर्बला में मोहर्रम पर्व पर भारी संख्या में अकीदतमंद जुटते हैं। जो परिवार व समाज की सुख शांति की कामना के लिए दुआएं मांगते हैं।
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी-चेयरमैन प्रियंका गुप्ता
कर्बला में आसपास के क्षेत्र से तमाम ताजिये आते हैं। बृहस्पतिवार को कर्बला पहुंचे । चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर पंचायत कर्मचारियों को साफ सफाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कर्बला को जाने वाले सभी मार्गों को भी साफ सुथरा रखने को कहा । खास बात ये रही कि स्वयं मौजूद होकर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।
मोहर्रम पर्व से पहले निकाय के सभी वार्डों में सफाई नालियों की सफाई कूड़ा कचड़ा निस्तारण हो जाना चाहिए: चेयरमैन प्रियंका गुप्ता
उन्होंने नगर कर्मचारियों को बताया त्योहार से पहले सभी रास्तों की सफाई कूड़ा कचड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, दवाओं का छिड़काव शीध्र हो जाना चाहिए। इस दौरान कार्यालय सहायक शिवम द्विवेदी, देवेन्द्र प्रताप शर्मा, कन्हैया लाल साहनी, सर्वेश सिंह,देवराज सिंह, राजकुमार पाल,सफाई प्रभारी आनंद गुप्ता,व सफाई नायक सफाईकर्मी मौजूद रहे।