दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय एसडीएम कलीनगर को सौंपा है। भाकियू ने कलीनगर एसडीएम आशुतोष कुमार गुप्ता को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर बताया कि गांव सिमरा तालुके महाराजपुर में खाता संख्या 177 रकबा 62.849 हेक्टेयर भूमि पूर्ण रूप से सीलिंग में दर्ज है। जमीन का सीमांकन उपरोक्त भूमि ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दी गई थी। लेकिन गांव के ही दबंग व्यक्तियों ने जबरन सीलिंग की भूमि पर कब्जा कर गन्ना की फसल लगा रखी है।
सीलिंग की भूमि पर लाल झंडी को भू-माफियाओं ने उखाड़ फेंक देने का काम किया। जिस भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा गन्ने आदि की फसल लगाई हैं। जिसकी जांच कराकर वह माफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जाए। साथ ही टाइगर रिजर्व आरक्षित क्षेत्र में तार फेंसिंग कार्य किया जाए, जिससे आये दिन बाघ ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
टाइगर रिजर्व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। मामले की जांच करा कर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों का संचालन माधोटांडा से कलीनगर व पीलीभीत को रोडवेज बसों का संचालन किया जाए जिससे क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिल सके। यूरिया खाद की भारी किल्लत होने के कारण किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द जिले में यूरिया की पूर्ति की जाए।
भाकियू ने आरोप लगाया कि जिला कृषि अधिकारी की मिलीभगत से जनपद में प्राइवेट उर्वरक विक्रेता नकली घटिया उर्वरक, जिंक आदि और नकली कीटनाशक दवाइयां धड़ल्ले से किसानों को बिक्री हो रही हैं। प्राइवेट और उर्वरक विक्रेताओं पर स्थलीय जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बलवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह खैरा, दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।