दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने डीएम को ज्ञापन देकर पीरनपुर में स्थित कबाड़ियों के अतिक्रमण सहित कई प्रमुख बिंदुओं का मांगपत्र दिया था जिसमे कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम ने कबाड़ियों के अतिक्रमण को हटवाया। बता दें कि शहरवासियों को आये दिन लगने वाले जाम के झाम से निजात दिलाए जाने के लिए शहर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विकास पांडे व नगर पालिका प्रशासन एवं राजस्व व पुलिस के संयोजकत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने पीरनपुर पशु अस्पताल के सामने दुकानदारों द्वारा किये गए अस्थाई
शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
गौरतलब हो कि कुछ स्थानीय दुकानदारों ने अस्पताल के सामने लोहे के गेट, टायर, रिक्सा ट्राली व वाहन खड़ा करके फुटपाथ मार्ग पर अतिक्रमण किया हुआ था जिसे टीम ने जेसीबी की मदद से हटाते हुए नगर पालिका कार्यालय भेजवा दिया। टीम ने दुकानदारों को आइंदा की दशा में अतिक्रमण करने पर सख्त विधिक व कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही दो वाहनों के खिलाफ ढाई- ढाई हजार का जुर्माना भी किया।
अचानक पहुँची अतिक्रमण विरोधी टीम को देखकर स्थानीय दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। सभी अपनी अपनी दुकानों के सामने का अतिक्रमण स्वयं हटाने लगे। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विकास पांडे, चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, कर्मी, नगर पालिका कर्मी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।